Narendra Modi on Pahalgam Terror Attack

पहलगाम आतंकी हमला – प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा बयान; पाक की बढ़ी मुश्किलें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए स्पष्ट सन्देश दे दिया है कि आतंकवाद को जड़ से ख़तम करके दोषियों को कल्पना से भी परे सज़ा दी जाएगी। कश्मीर में पर्यटकों पर हुए हमले के बाद मोदी की पहली प्रतिकिर्या सामने आयी है। दरअसल, गुरुवार को पंचायती राज दिवस के अवसर पर मोदी बिहार के दौरे पर थे, जहाँ वो मधुबनी में आयोजित समारोह में शामिल हुए।

इस समारोह में भाषण के दौरान आमतौर पर हिन्दी भी बोलने वाले भारत के प्रधानमंत्री अंग्रेजी में पुरे विश्व को ये सन्देश देते नज़र आये कि पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों को बक्शा नहीं जायेगा और आतंकियों के साथ-साथ उन्हें समर्थन और संरक्षण देने वालो को भी कड़ी सज़ा मिलेगी। समारोह की शुरआत में मोदी ने मौन रख कर हमले में जान गवाने वालो को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Watch Video पहलगाम आतंकी हमला – प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा बयान

उधर भले ही पाकिस्तान सरकार ने इस हमले से किनारा कर लिया हो, लेकिन भारत सरकार और प्रशासन के तेवर सख़्त है। आतंकवाद को पनपने और आतंकवादियों को संरक्षण देने के लिए भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने की पूरी तैयारी कर ली है। पहले पांच फ़ैसले इतने सख़्त है कि घोषणा के साथ ही पाकिस्तान की हालत ख़राब हो गयी है और पाकिस्तानियो को ये अंदाज़ा हो गया है कि इस बार उन्हें बहुत भारी क़ीमत चुकानी पड़ेगी।

बुधवार को भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पाकिस्तान के विरुद्ध निम्नलिखित फैसलों की घोषण की –

सर्व प्रथम 1960 की भारत-पाकिस्तान के बिच हुयी ‘सिंधु जल संधि’ को स्थगित कर दिया गया है। ‘अटारी चेक पोस्ट’ को बंद करते हुए पाकिस्तानी नागरिको को आदेश दिया है कि वो 1 मई तक अपने वतन वापस लौट जाये। भारत सरकार ने फ़ैसला लिया है कि ‘सार्क वीजा छूट’ योजना के अंतर्गत अब पाकिस्तान के नागरिको को भारत यात्रा की छूट नहीं दी जाएगी। सार्क वीजा को तत्काल रद्द करते हुए भारत में मौजूद सभी पकिस्तनियो को देश छोड़ने के लिए 48 घंटो का समय दिया गया है। इसी के साथ नयी दिल्ली स्थित ‘पाकिस्तान उच्चायोग’ और इस्लामाबाद स्थित ‘भारतीय उच्चायोग’ में रक्षा, सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों के पद निरस्त करते हुए भारतीयों को पाकिस्तान से एक सप्ताह में वापस बुलाया जायेगा और पाकिस्तानियो को भी अपने वतन लौटने के लिए एक हफ्ते का समय दिया गया है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार लगातार एक्शन मोड में नज़र आ रही है। आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में संसद भवन की एनेक्सी बिल्डिंग में सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी, सपा से रामगोपाल यादव, आरजेडी से प्रेमचंद गुप्ता, आम आदमी पार्टी से संजय सिंह और टीएमसी से सुदीप बंदोपाध्याय उपस्थित रहें। इनके अलावा भारतीय ख़ुफ़िया एजेंसियो के चीफ भी इस बैठक में मौजूद रहे।

इधर मीडिया में पीड़ितों की आपबीती सुन कर पूरा देश भावुक होने के साथ-साथ आक्रोशित भी है। हर कोई चाहता है कि पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों को ऐसी सज़ा मिले कि फ़िर कोई आतंकी हमारे देश की ओर बुरी नज़र से ना देख सके। उधर भारत-पाक सीमा पर भी तनाव बढ़ता नज़र आ रहा है। सूंत्रो के मुताबिक पाकितान ने अपने फाइटर जेट को बलूचिस्तान से भारतीय सीमा पर तैनात कर दिया है तो दूसरी तरफ भारतीय वायु सेना IAF भी युद्धभास में जुट गयी है। मोदी के आक्रामक भाषण और विभिन्न विभागों की लगातार चल रही बैठकों से अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत ज़ल्द ही कोई ठोस कदम उठाएगा।

फ़िलहाल दुनिया के तमाम देशो की नज़र भारत पर टिकी हुयी है कि जो दावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के जरिये किया है उसे अंजाम तक कैसे पहुंचाएगा भारत?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *