Shams Tahir Khan exposes Pakistan - Pahalgam Terrorist Attack

पाकिस्तान में आईएसआई के समर्थन से 150 सक्रिय आतंकी संगठन – शम्स ताहिर खान

देश के बेबाक़ पत्रकारों में से एक ‘शम्स ताहिर खान’ (Shams Tahir Khan) ने ‘क्राइम तक’ के यूट्यूब चैनल पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘शम्स की जुबानी’ में पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) को ले कर सिलसिलेवार तरीक़े से पाकिस्तान (Pakistan) की पोल खोल कर पाकिस्तानी जनता को आईना दिखाने का काम किया है। हालही में रिलीज़ हुए एपिसोड में शम्स ने पाकिस्तान की आर्मी, सरकार और ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई (ISI) पर आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोप लगाते हुए पुख्ता सबूत भी पेश किये।

ये वीडियो भारत के साथ-साथ पाकिस्तान की जनता को भी देखना चाहिए ताकि लोगो को समझ आ सके कि पाकिस्तान किस तरह आतंकवादियो को पनाह दे कर दुनिया भर में दहशत फ़ैला रहा है। पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति भले ही ठीक ना हो और जनता परेशान रहती हो लेकिन आतंकियों की ट्रेनिंग और हथियारों की सप्लाई के लिए पाकिस्तान मोटा ख़र्चा करता है।

यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी कॉउन्सिल (United Nation Security Council – UNSC) द्वारा 2024 में जारी की गयी रिपोर्ट का हवाला देते हुए शम्स ने बताया कि पाकिस्तान में 150 से ज़्यादा आतंकी संगठन सक्रीय है। साथ ही साउथ एशिया टेररिज्म पोर्टल (South Asia Terrorism Portal – SATP) के हवाले से उन्होंने खुलासा किया है कि पाकिस्तान में ऐसा कोई स्टेट नहीं है जो आतंकवाद से अछूता हो। शम्स ने वीडियो में ऐसे कई चौकाने वाले खुलासे किये है।

पाक के 150 आतंकी संगठनो की 5 जिम्मेदारियां

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉय बायडन (Joe Biden) के कार्यकाल के दौरान 2023 में अमेरिकी पार्लियामेंट में एक डॉक्यूमेंट पेश किया गया था जिसमें पाकिस्तान में सक्रिय 150 आतंकी संगठनों के नामों के साथ-साथ उनकी जिम्मेदारियों जैसी बहुत अहम जानकारी का विस्तार में वर्णन किया गया था। शम्स ने बताया कि पाकिस्तान में फल-फूल रहे इन डेढ़ सौ आतंकी संगठनो के काम पांच बड़ी जिम्मेदारियों में बंटी हुयी है जो कि इस प्रकार है –

  • 1. दुनिया के अलग-अलग जगहों पर हमला करने की ज़िम्मेदारी
  • 2. अफ़ग़ानिस्तान में हमला करके दहशत फ़ैलाने की ज़िम्मेदारी
  • 3. कश्मीर को निशाना बना कर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की ज़िम्मेदारी
  • 4. पाकिस्तान में अलग-अलग जगह हमले करके आतंक का ख़ौफ़ बनाये रखने की ज़िम्मेदारी
  • 5. शिया मुस्लिम इलाको में हमला करने की ज़िम्मेदारी

आगे वीडियो में वो बताते है कि ओसामा बिन लादेन (Osama bin Laden) की मौत के बावजूद ‘अलक़ायदा’ (Al-Qaeda) आज भी सक्रिय है और पाकिस्तान का सबसे बड़ा आतंकी ग्रुप भी वही है जिसके इशारे में दुनिया में बड़े-बड़े आंतकी हमलो को अंजाम दिया जाता है। दूसरा आतंकी ग्रुप है ‘अलक़ायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट’ (Al-Qaeda In Indian Subcontinent) और तीसरा सबसे बड़ा आतंकी ग्रुप है ‘इस्लामिक स्टेट खुरासान’ (Islamic State – Khorasan Province) है। ये तीनो ही पाकिस्तान में सरकार, आईएसआई और सेना के समर्थन से ना सिर्फ़ पनप रहे है बल्कि दुनिया में हमलो को बखूबी अंजाम भी दे पा रहे है।

इसी तरह अफ़ग़ानिस्तान में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान में दो सक्रीय आतंकी संगठन है – अफ़ग़ान तालिबान (Taliban) और हक्कानी नेटवर्क (Haqqani network)। इनके बाद बारी आती है कश्मीर में आतंक फ़ैलाने वाले संगठनो की और पाकिस्तान के 150 आतंकी संगठनों में से ज़्यादातर के निशाने पर कश्मीर ही रहता है। शम्स ने दावा किया है कि जो भी संगठन चाहे वो छोटा हो या बड़ा, नया हो या पुराना जो कोई भी कश्मीर में आतंकी हमले करता है उसे पाकिस्तान कि ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई की तरफ़ से शाबाशी के साथ-साथ ज़्यादा फंडिंग भी मिलती है। कश्मीर में आतंक फ़ैलाने वाले संगठनों की सुख सुविधाओं का अच्छे से ख़याल रखा जाता है।

हालही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की ज़िम्मेदारी टीआरफ – दी रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF – The Resistance Front) ने जो कि हाफ़िज़ सैय्यद (Hafiz Saeed) के ‘लश्कर-ए-तैयबा’ (Lashkar-e-Taiba – LeT) का ही एक शैडो ग्रुप है और भारत में होने वाले हमलो के पीछे अधिकांश इसी आतंकी संगठन का हाथ होता है। दूसरे नंबर पर आता है ‘मौलाना मसूद अज़हर’ (Maulana Masood Azhar) का ‘जैश-ए-मोहम्मद’ (Jash-e-Mohammed) जिसने पार्लियामेंट पर हमले को अंजाम दिया था।

इन दोनों के अलावा ‘हरकत-उल-जिहाद-ए-इस्लामी’ (Harkat-ul-Jihad al-Islami), ‘हरकत-उल-मुजाहिद्दीन’ (Harkat-ul-Mujahideen), और ‘हिज़बुल मुजाहिद्दीन’ (Hizbul Mujahideen) ये तीन और आतंकी संगठन है जिनके निशाने पर हमेशा कश्मीर रहता है। इन सभी आतंकी संगठनो को पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई द्वारा फंडिंग के साथ-साथ ट्रेनिंग दी जाती है और वो तमाम सुविधाएं मिलती है जिससे कि दुनिया में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे सके।

धर्म की आड़ में पाकिस्तान के आंतकियो का समर्थन करने वालो की आंखे खोलने के लिए शम्स ने एक पाकिस्तान का डेटा रखा। इसके अनुसार इन्हीं आंतकी संगठनो ने पिछले 16 वर्षो में पाकिस्तान के अलग-अलग इलाको में स्थित 104 मस्जिदों में धमाके किये गए जिनमे हज़ारो की संख्या में नमाज़ी मारे गए और हज़ारो मुस्लमान घायल हुए।

शम्स ताहिर खान ने जो जानकारी इस वीडियो में साझा की है उसकी जानकारी हर भारतीयों को होनी चाहिए। इससे पूर्व भी पहलगाम आतंकी हमले के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए उन्होंने एक पुराने वीडियो में आतंवादियो को ऑपरेशन पर भेजने से पहले किस तरह की ट्रेनिंग दी जाती है और किस तरह उन्हें तैयार किया जाता है के बारे में जानकारी दी थी।

शम्स इंडिया टुडे ग्रुप (Indian Today Group) में वरिष्ठ क्राइम रिपोर्टर है और यूट्यूब पर क्राइम तक (Crime Tak) के जरिये देश और दुनिया के अपराध से जुड़े किस्से और कहानियां सुनाते है। अब तक शम्स 1900 से ज़्यादा क्राइम स्टोरीज सुना चुके है और उनके क्राइम तक यूट्यूब चैनल पर 12 मिलियन से भी ज़्यादा सब्सक्राइबर्स है। लोगों को शम्स की सरल भाषा में कहानी बताने का अंदाज़ बहुत पसंद आता है। वो बिना मसाला लगाए जिस सरलता और बारीक़ी के साथ किसी भी केस की चर्चा करते है वो लाज़वाब और युवा पीढ़ी के पत्रकारों के लिए के लिए एक मार्गदर्शी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *