पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान ने लिए भारत विरोधी फ़ैसले
पहलगाम आतंकी हमला – एक ओर जहाँ कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की दुनियाभर में निंदा हो रही है, वहीं दूसरी तरफ़ पाकिस्तान सरकार की प्रतिक्रिया ने सब को चौंका दिया है। इस मुश्क़िल घडी में आतंकवाद के ख़िलाफ़ सख्त कार्यवाही का आश्वासन देने की बजाय, पाकिस्तान ने ऐसे भारत विरोधी फ़ैसले लिए है कि जिनसे तो ऐसा ही लगता है कि मनो जो भी आरोप भारत ने पाकिस्तान पर लगाए है वो सभी सच हो। ‘चोर की दाढ़ी में तिनका’ और ‘एक तो चोरी और ऊपर से सीनाजोरी’ जैसी कहावते पाकिस्तान सरकार और पाकिस्तानी आर्मी पर बिल्कुल सटीक बैठती नज़र आ रही है।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने भारत द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को ख़ारिज करते हुए उन्हें बेबुनियाद बताया और पाकिस्तान को बदनाम करने के आरोप भारत पर लगाए है। पहलगाम हमले की ज़िम्मेदारी जिस लश्कर-ए-तैयबा की शाखा, द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली है उसके भी पाकिस्तान में होने से आसिफ़ साफ़ मुकर गए। उनका कहना है कि पाकिस्तान की छवि ख़राब करने के लिए भारत ऐसी मनगणंत कहानियां बना रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने युद्ध की धमकी देते हुए दो परमाणु शक्तियों के भिड़ने से होने वाले दुष्परिणामों के लिए भी चेताया।
पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) के जवाब में भारत द्वारा लिए गए पांच बड़े फैसलों के बाद पाकिस्तान ने जवाबी कार्यवाही करते हुए भारत के लिए पाकिस्तानी एयर स्पेस पर पाबन्दी लगा दी है। पाकिस्तान के इस फ़ैसले के चलते भारतीय विमानों को अब लम्बे रुट लेने होंगे जिसकी वजह से टिकट के किरायों में बढ़ोतरी स्वाभाविक है। गौरतलब है कि पहलगम के हमले के तुरंत बाद जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना अरब का दौरा अधूरा छोड़ कर भारत लौटे, तब उन्होंने पाकिस्तानी एयर स्पेस का इस्तेमाल नहीं किया था। मोदी ने हमले के बाद पहली ही उड़ान से ये सन्देश दे दिया था कि इस बार भारत किसी भी तरह की आतंकी गतिविधियों को बर्दाश्त करने के मूड में बिल्कुल भी नहीं है।
जैसे ही भारत ने सिंधु जल समझौते को रद्द करने की घोषणा की वैसे ही पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय से सबसे पहले पाकिस्तान एयर स्पेस को भारत के लिए पाबंद करते हुए धमकी दी है कि यदि सिंधु जल समझौते के तहत भारत से पाकिस्तान के लिए पानी को रोकने या मोड़ने की कोशिश की तो उसे सीधे-सीधे ‘एक्ट ऑफ़ वॉर’ यानि कि एलान-ए-जंग माना जायेगा।
इसी बीच भारतीय सेना लगातार आतंकियों पर कार्यवाही में जुटी हुयी है और कश्मीर के विभिन्न इलाको में हमलावरों की तलाश कर रही है। दक्षिण कश्मीर में सर्च ऑपरेशन के दौरान पहलगाम में हुए हमले में शामिल दो स्थानीय आतंकियों आदिल और आसिफ़ शैख़ के घरो में संदिग्ध वस्तुओं के पाए जाने पर आदिल के घर को विस्फोट से और आसिफ़ के घर को बुल्डोज़र से उड़ा दिया गया। आदिल दक्षिण कश्मीर के गुरी गांव का रहने वाला है और लश्कर आतंकी आसिफ़ शैख़ त्राल गांव का निवासी है।
बांदीपोरा और उधमपुर में सेना की आतंकियों से मुठभेड़
भारतीय सुरक्षाबल को जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकवादियो के छिपे होने की सुचना मिलते है ही सेना ने इलाके की घेराबंदी कर तलाश शुरू कर दी। आतंवादियो और सेना के बीच हुयी इस मुठभेड़ में हमारे जवानो ने एक आतंकी को ढेर कर दिया और दो सैनिको के घायल होने की सुचना मिली है। इससे पहले भी उधमपुर में भी सेना और आतंकियों में बीच मुठभेड़ हुयी थी, जिसमे 6 पैरा एसएफ के हवलदार झंटू अली शेख गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हे बाद में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ वो इलाज के दौरान शहीद गए।