Saiyaara Review

Saiyaara Review: आशिकी 2 की तुलना ने सैयारा को क़ामयाब बना दिया

Saiyaara Review – बिना प्रमोशन के बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड बनाने वाली सैयारा (Saiyaara) आजकल चर्चा का विषय बनी हुयी है। पब्लिसिटी पर करोड़ों ख़र्च करने के बावज़ूद भी कोई भी निर्माता-निर्देशक अपनी फ़िल्म के चलने की गारंटी नहीं दे सकता, ऐसे में यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films) ने बहुत ही बड़ा जोखिम उठाया था। नये चेहरों के साथ आयी ये फ़िल्म कमज़ोर पब्लिसिटी के चलते शायद फ़ैल भी हो सकती थी। फ़िल्म के ट्रेलर के रिलीज होती ही लोग इसकी तुलना आशिकी 2 (Aashiqui 2) से करने लगे, जिसने इसकी मुश्किलों को और बढ़ाने का काम किया। आशिक़ी 2 के चाहने वालों ने तो सैयारा के खिलाफ़ सोशल मीडिया पर नेगेटिव पीआर भी शुरू कर दिया था, लेकिन वो ही इसकी सबसे बड़ी पब्लिसिटी बन गयी। आशिकी 2 जैसी म्यूजिकल रोमांटिक फ़िल्म को पसंद करने वाले सैयारा को भी पसंद कर रहे है।

कैसी है सैयारा?

साधारण सी कहानी को अपने निर्देशन के अंदाज़ से ख़ास बनाने का हुनर मोहित सूरी (Mohit Suri) बख़ूबी जानते है। लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि ये आशिक़ी 3 (Aashiqui 3) के लिए तैयार की गयी स्क्रिप्ट थी, जो शायद किसी वजह से सैयारा के रूप में यशराज फ़िल्म्स के बैनर तले रिलीज़ हुयी। फ़िल्म को क़ामयाब बनाने वाले भी आशिक़ी 2 और मोहित सूरी के ही फेन्स है।

अपनी आवाज़ के ज़रिये घर-घर में पहचान बनाने और मशहूर होने का सपना देखने वाला एक इंसान प्यार में पड़ जाता है और फ़िर सपने से ऊपर उसका प्यार प्राथमिकता बन जाता है। आशिक़ी 2 की ही तरह सैयारा भी इसी पठकथा के इर्दगिर्द घूमती है। बिना आशिक़ी 2 से तुलना किये अगर कोई सैयारा देखेगा तो उसे ये फ़िल्म ज़रूर पसंद आएगी। फ़िल्म दर्शकों बोर नहीं होने देती, क्योंकि मोहित सूरी का निर्देशन, विकास शिवरामन (Vikas Sivaraman) की सिनेमेटोग्राफी और रोहन शंकर (Rohan Ghuge) के डायलॉग फ़िल्म का समां शुरू से अंत तक बांधे रखते है।

म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर इस फ़िल्म की जान है। इस फ़िल्म के म्यूजिक का क्रेडिट कोई एक नहीं ले सकता क्योंकि क़रीब एक दर्ज़न से भी ज़्यादा दिग्गज़ संगीतकार, गीतकार और गायक ने मिल कर सैयारा को एक म्यूजिकल हिट बनाने का काम किया है। फ़िल्म देखते वक़्त हर गाना कानो को सुकून देता है और बैकग्राउंड स्कोर इसमें चार चाँद लगाता, लेकिन फ़िल्म देखने के बाद जब दर्शक बाहर निकलते है तो ऐसा कोई भी गाना या धुन नहीं जो याद रहे या गुनगुनाया जा सके। आशिक़ी 2 से सैयारा बस यहीं मात खा जाती है।

अभिनय की बात करे तो आहान पांडे (Aahan Pandey) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) की जोड़ी ख़ूब जची और दोनों ने काम भी अच्छा किया है। इनके अलावा गीता अग्रवाल (Geeta Agarwal), राजेश कुमार (Rajesh Kumar), वरुण बडोला (Varun Badola), शाद रंधावा (Saad Randhawa), सीड मक्कड़ (Sid Makkar), आलम खान (Alam Khan) जैसे अभिनेताओं ने भी अपने-अपने किरदारों को बख़ूबी निभाया है। चूँकि ये कहानी कृष कपूर (Krish Kapoor) और वाणी बत्रा (Vani Batra) की है, इसलिए दूसरे किरदारों को चमकने का कोई मौक़ा फ़िल्म देती ही नहीं है। जिसको जितना काम मिला उन्होंने पूरी ईमानदारी से निभाया, लेकिन सारा बोझ पांडे और पड्डा के कंधो पर ही रहा।

सैयारा ने पहले सप्ताह में ही 170 करोड़ (Saiyaara Box Office Collection) से ज़्यादा की कमाई कर ली है। कम बजट और ना के बराबर पब्लिसिटी के चलते फ़िल्म ब्लॉकबस्टर हो चुकी है और अब आने वाले हफ़्तों में बॉक्स ऑफिस पर कुछ रिकॉर्ड तोड़ेगी तो नये रिकॉर्ड बना भी सकती है। OTT के ज़माने में जहाँ इंटरनेट पर अलग-अलग तरह की फ़िल्में और वेब सीरीज हर रोज़ रिलीज़ होते है, वहां दर्शकों को मोबाइल स्क्रीन के मोह से दूर कर सिनेमा घर के बड़े परदे तक खिंच कर लाना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। लोग भले ही कुछ भी कहे कुछ तो बात है इस फ़िल्म में जो इसके शॉ हाउसफुल हो रहे है और ये बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। लेकिन एक बात तय है कि सैयारा ने धड़क 2 (Dhadak 2) और आशिक़ी 3 के लिए मुश्क़िल बढ़ा दी है। अब उम्मीदों का बोझ ज़्यादा भारी हो गया है और ये तो वक़्त ही बताएगा कि इन दोनों फ़िल्मों को सैयारा की कामयाबी का फ़ायदा होता है या नुक़सान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *