Comedy Creator Misha Agarwal Passes Away

नहीं रही कॉमेडी क्रिएटर मिशा अग्रवाल; 25 वें जन्म दिन से पहले निधन

डार्क कॉमेडी के जरिये सोशल मीडिया पर अपनी अलग पहचान बनाने वाली मिशा अग्रवाल (Misha Agarwal) अब इस दुनिया में नहीं रही। उनके इंस्टाग्राम पर जब से उनकी मौत की खबर आयी है तब से उन्हें फॉलो करने वाले और उनके साथी क्रिएटर्स प्रार्थना कर रहे है कि ये ख़बर झूठ हो और बर्थडे से पहले मिशा के द्वारा कोई प्रैंक हो। लेकिन अफ़सोस कि ये कोई प्रैंक नहीं है, खुद मिशा की बहन ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट करने उनकी मौत की पुष्टि की है।

हालाँकि अभी तक उनके यूँ अचानक चले जाने की वजह सामने नहीं आयी है और उनके परिवार ने भी मौत के पीछे के कारण की पुष्टि नहीं की है। चूँकि मिशा एक सोशल मीडिया सेंसेशन थी और उन्हें भारी संख्या में लोग फॉलो करते थे, तो उनकी बहन को लगा कि उनके चाहने वालो को सुचना देना उनकी ज़िम्मेदारी है। हालाँकि परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है और फ़िलहाल वो किसी भी प्रकार की कोई भी टिपण्णी करने की स्थिति में नहीं है।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली मिशा का जन्म 26 अप्रैल 2000 को हुआ था। महज 25 वर्ष की छोटी सी उम्र में उन्होंने अपने हुनर के दम पर एक बड़ा मुकाम हांसिल कर लिया था। सोशल मीडिया पर उन्होंने ‘दी मिशा अग्रवाल शो’ (The Misha Agarwal Show) की शुरुआत की जिसके जरिये वो डार्क कॉमेडी से लोगो को हंसाया करती थी। उनका कॉमेडी कंटेंट सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता। सरल अंदाज़ और साफ़-सुथरे कंटेंट से मिशा ने लाखो दिलो में जगह बना कर सोशल मीडिया पर एक अलग पहचान बनायीं थी और साथ ही साथ बहुत से ब्रांड्स के साथ कॉलेब करके उन्होंने कम उम्र में अच्छे पैसे भी कमाए थे। एक साल पहले उन्होंने अपने ख़ुद के हेयर केयर ब्रांड ‘मिश कॉस्मेटिक्स’ की भी शुरुआत की थी।

कुछ समय से मिशा सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं थी। उन्होंने आख़री वीडियो क्रिएटर प्रियंक तिवाड़ी के साथ 4 अप्रैल को पोस्ट थी और उसके बाद से वो सोशल मीडिया से गायब थी। प्रियंक के साथ-साथ उनके साथ काम कर चुके और उनके कई साथी डिजिटल क्रिएटर को उनकी मौत की ख़बर से दुःख पंहुचा है। किसी को इस ख़बर पर विश्वास नहीं हो पा रहा है कि सब को हँसाने वाली मिशा यूँ अचानक चुपचाप दुनिया को अलविदा कह कर चली जाएगी। कुछ लोगो का मानना है कि वो कुछ समय से बीमार चल रही थी तो वहीं मिशा की दोस्त मीनाक्षी भेरवानी ने उनकी मौत की पुष्टि करते हुए अपने पोस्ट पे उनके डिप्रेशन में होने की बात लिखी है। मीनाक्षी के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद लोग कयास लगा रहें है कि शायद मिशा ने आत्महत्या की है, लेकिन जब तक परिवार कोई औपचारिक सुचना नहीं देता, तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता।

बहरहाल, हम ईश्वर से मिशा अग्रवाल की आत्मा को शांति दे और प्रार्थना करते है कि दुःख की इस घडी से उबरने के लिए उनके परिजनों को शक्ति प्रदान करें। मिशा जैसी युवा और टैलेंटेड क्रिएटर का यूँ अचानक चले जाना वाकई में दुखदायी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *