Kanta Laga Girl Shefali Jariwala कांटा लगा गर्ल शेफ़ाली जरीवाला की मौत के बाद वायरल हो रहे वीडियो

Kanta Laga Girl शेफ़ाली जरीवाला की मौत के बाद वायरल हो रहे वीडियो

Kanta Laga Girl Shefali Jariwala – शनिवार की सुबह एक दुःखद ख़बर ने देश को ग़मगीन कर दिया। ‘कांटा लगा’ गाने से घर-घर में मशहूर हुयी अभिनेत्री शेफ़ाली जरीवाला का कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) से निधन हो गया। शुक्रवार देर रात सीने में दर्द उठने के कारण शेफ़ाली के पति प्रयाग त्यागी (Parag Tyagi) उन्हें मुम्बई के अंधेरी स्थित बेलेव्यू अस्पताल लेकर पहुंचे, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उसेक बाद उन्हें पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल (Cooper Hospital) ले जाया गया। शेफ़ाली की आकस्मिक निधन की ख़बर मनोरंजन जगत में आग की तरह फ़ैली और अस्पताल में ही उनके दोस्त और शुभचिंतक जरीवाला परिवार को ढांढस बांधने पहुंचने लगे।

मनोरंजन जगत का एक चर्चित चेहरा होने के कारण शेफ़ाली की अचानक हुयी मौत से काफ़ी सवाल भी उठे, लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर सभी अफवाहों पर विराम लग गया। पोस्टमार्टम के बाद कूपर हॉस्पिटल ने कार्डियक अरेस्ट से उनकी मौत की पुष्टि की है। गौरतलब है कि शेफ़ाली जरीवाला बिग बॉस (Bigg Boss 13) के तेहरवें सीजन में नज़र आयी थी जिसके विजेता सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) रहे थे और उनका भी निधन ऐसे ही अचानक कार्डियक अरेस्ट के चलते हुआ था।

शेफ़ाली जरीवाला के निधन के साथ ही सोशल मीडिया पर कंटेंट की बाढ़ सी आ गयी है। जहाँ मीडिया उनके घर और अस्पताल पर हो रही हर हलचल को कवर कर रहा है, वहीं सोशल मीडिया पर उनके पुराने वीडियो वायरल हो रहे है। आईये एक नज़र डालते है कांटा लगा गर्ल शेफ़ाली जरीवाला के वायरल वीडियोस पर –

पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में मौत की भविष्यवाणी

शेफ़ाली जरीवाला और पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) बिग्ग बॉस एक साथ नज़र आये थे। पारस का एक यूट्यूब चैनल है आबरा का डाबरा शॉ (Abra Ka Dabra Show) जिसमें वो देश की जानीमानी हस्तियों के साथ पॉडकास्ट के जरिये चर्चा करते है। इसी शॉ के एक एपिसोड में बतौर मेहमान शेफ़ाली भी नज़र आयी थी, जहाँ उन्होंने अपने जीवन के उतार-चढाव के बारे में विस्तार से चर्चा की थी। बातो ही बातो में जिक्र जब कुंडली का हुआ तो शेफ़ाली ने बताया था कि उनकी कुंडली नहीं बनवायी गयी कभी, तब पारस ने उनकी जन्म तिथि और समय के आधार पर कुंडली देख कर बताया था कि उनकी कुंडली में आकस्मिक निधन का योग है। शेफ़ाली की मौत के बाद अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सिद्धार्थ शुक्ला से जुड़ा संयोग

सोशल मीडिया पर बिग्ग बॉस सीजन 13 बहुत चर्चा में रहता है, सीजन के विजेता रहे सिद्धार्थ शुक्ला की भी कार्डियक अरेस्ट से सितम्बर 2021 में मौत हो गयी थी। अब शेफ़ाली की मौत के बाद इस अजीब संयोग पर चर्चा का बाज़ार गरम है। दोनों बिग्ग बॉस के एक ही सीजन में साथ नज़र आये थे और दोनों की ही कम उम्र में कार्डियक अरेस्ट से अचानक मौत हो गयी, इसी के साथ शेफ़ाली का आखरी ट्वीट भी सोशल मीडिया पर जम के वायरल हो रहा है जिसमें वो सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर रही थी।

भावुक हुए हिंदुस्तानी भाउ – Hindustani Bhau

हिंदुस्तानी भाउ के नाम से पहचाने जाने वाले विकास पाठक (Vikas Pathak) बिग्ग बॉस में शेफ़ाली के साथ नज़र आये थे और तब से ही दोनों की दोस्ती बहुत गहरी हो गयी थी। शेफ़ाली ने हिंदुस्तानी भाउ को राखी बाँधी थी और तब ही से दोनों का रिश्ता और मज़बूत होता चला गया, वो हर रक्षा बंधन शेफ़ाली से राखी बंधवाने जाते थे और ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। शेफ़ाली की मौत की ख़बर मिलते ही आँखों में आंसू लिए भाउ जरीवाला परिवार के पास पहुंच गए थे और तब से ले कर अंतिम संस्कार तक एक भाई की तरह उन्होंने शेफ़ाली का साथ नहीं छोड़ा।

पत्नी को खोने से ग़मगीन पारस त्यागी

पहली शादी भले ही शेफ़ाली की सफ़ल न रही हो, लेकिन पराग त्यागी के रूप में उन्हें एक ऐसा जीवन साथी मिला जो हर लड़की का सपना होता है। शेफ़ाली जरीवाला और पराग त्यागी की जोड़ी छोटे परदे की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जोड़ियों में से एक है। दोनों की केमिस्ट्री के चलते इन्हे बहुत से रियलिटी शॉ में साथ काम करने का मौका मिला। दोनों टैलेंटेड होने के साथ-साथ फिटनेस पर भी ख़ास ध्यान देते है और इसलिए जब वो साथ होते है तो दोनों एक दूसरे की पर्सनालिटी को कॉम्पलिमेंट भी करते है। शेफ़ाली जरीवाला के अचानक चले जाने से सबसे ज्यादा अगर कोई आहात हुआ है वो पराग ही है। उनकी हालत देख कर सभी को रोना आ रहा है और उनके परिवारवाले, दोस्त और प्रशंसक काफ़ी चिंतित भी है। पराग ने अपनी जीवनसंगिनी की अर्थी को नम आँखों से कन्धा दिया, एक आखरी बार रोते हुए उन्हें चूमा और फ़िर मुखाग्नि दे कर विदाई दी। उसके बाद शेफ़ाली की आस्तियों को सीने से लगाए हुए वो भरी आँखों और भारी मन के साथ शमशान से निकले। पराग के वायरल वीडियो बहुत ही हृदयविदारक है और उन्होंने मीडिया से अनुरोध किया कि उनकी ‘परी’ की मौत का तमाशा ना बनाया जाये।

सिम्बा से हमदर्दी

शेफ़ाली जरीवाला ने एक पॉडकास्ट के दौरान माँ ना बन पाने के लिए अफ़सोस जताया था, लेकिन वो अपने पालतू कुत्ते सिम्बा को एक बच्चे की तरह प्यार करती थी। जिस रात उन्हें कार्डियक अरेस्ट की शिकायत हुयी, उसी शाम वो अपने पति पराग त्यागी के साथ सिम्बा को वॉक पर ले कर गयी थी और वो आखरी बार था जब पति-पत्नी साथ में कहीं बाहर निकले थे। सोशल मीडिया पर लोग सिम्बा से भी हमदर्दी जाता रहे है क्योंकि वो एक सीनियर डॉग है और उसने अपनी माँ को खो दिया।

पढ़े लिखे परिवार से ताल्लुक रखने वाली शेफ़ाली जरीवाला गुजराती है जिन्होंने आनंद के सरदार पटेल कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग (Sardar Patel College Of Engineering) से डिग्री हांसिल की थी। उनके पिता सतीश जरीवाला (Satish Jariwala) एक चार्टेड अकाउंटेंट थे और माँ सुनीता जरीवाला (Sunita Jariwala) स्टेट बैंक और इंडिया (State Bank Of India) में कार्यरत थी। शेफ़ाली की बहन शिवानी जरीवाला (Shivani Jariwala) दुबई की एक कंपनी में साइबर सिक्योरिटी डिपार्टमेंट में काम करती है। वर्ष 2002 में ‘कांटा लगा’ (Kanta Laga) गाने से उन्होंने मनोरंजन जगत में कदम रखा और रातों रात वो स्टार बन गयी। उन्हें कांटा लगा गर्ल के नाम से जाना जाने लगा और उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। पहली शादी उनकी मीत ब्रोस (Meet Bros) फेम हरमीत सिंह (Harmeet Singh) से हुयी थी, लेकिन वो रिश्ता ज़्यादा लम्बा नहीं चल सका, उसके बाद उन्हें पराग त्यागी से प्यार हुआ और ये रिश्ता उनकी आख़री सांस तक चला।

छोटे शहरों से आ कर बॉलीवुड या मनोरंजन जगत में एक नयी पहचान बनाने का सपना देखने वाली लाखों लड़कियों के लिए शेफ़ाली जरीवाला उर्फ़ कांटा लगा गर्ल एक प्रेरणाश्रोत है। जैसा कि वो कहती थी कि “दुनिया में एक ही कांटा लगा गर्ल हो सकती है और वो हूँ मैं”, तो बिल्कुल उनकी ये जगह कोई नहीं ले सकता। अपने चाहने वालो कि यादों में शेफ़ाली हमेशा के तारे की तरह चमकती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *