कैसा रहा बॉलीवुड के लिए अब तक का 2024

कंटेंट के हिसाब से देखा जाये तो 2024 बॉलीवुड के लिए एक नयी उम्मीद ले कर आया है। इस साल ऐसी फ़िल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर क़ामयाबी का स्वाद चखा, जिनमें बड़े सितारे भले ही ना हो, लेकिन कहानी में दम था। ओटीटी के बढ़ते चलन ने दर्शको को काफ़ी समझदार बना दिया है। फ़िल्म निर्माताओं के लिए भी अब मुश्किल हो गया है दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच कर लाना। जो मज़ा उन्हें मोबाइल की छोटी स्क्रीन पर मिल जाता है, उसके लिए वो पैसे ख़र्च करके थिएटर में नहीं जायेगे. दर्शक बड़े पर्दे पर वही फ़िल्मे देखना चाहते है जिनसे पैसा वसूल हो सके। अब बड़े सितारों के साथ काम चलाऊ मनोरंजन से दर्शक को ठगने वाले दिन जा चुके।

2024 – 6 महीनो में 7 क़ामयाब फ़िल्मे

चंदू चैंपियन और कल्कि को छोड़ दे तो 2024 के 6 महीनो में सिर्फ़ 7 ही ऐसी फ़िल्मे रही जिन्हें दर्शको का प्यार मिला और प्रोडूसर मालामाल हो गए। कल्कि और चंदू चैंपियन के बारे में फ़िलहाल कुछ कहना जल्दबाज़ी होगी, क्योंकि दोनों ही फिल्मो को रिलीज़ हुए ज्यादा वक्त नहीं हुआ है। तो आईये उन फिल्मो में नज़र डालते है जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जम कर कमाई की –

1. तेरी बातों में उलझा जिया (हिट)
शहीद कपूर और कृति सनन की इस रोम-कॉम ने दर्शको को ख़ुब गुदगुदाया। अमित जोशी और आराधना शाह की इस फ़िल्म ने गिरते-सम्भलते ही सही लेकिन अपनी लागत निकालने के साथ-साथ मुनाफ़ा भी कमा लिया। फ़िल्म को दर्शको और क्रिटिक्स से एक जैसा ही मिलझुला रिव्यु मिला। इस फ़िल्म को फ़िलहाल प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।

2. आर्टिकल 370 (हिट)
कभी ऐसी फ़िल्मे आया करती थी तो उन्हें क्रिटिक्स का भरपूर प्यार मिलता था और अवार्ड्स भी, लेकिन बॉक्स-ऑफिस पर ऐसी फ़िल्मे पिट जाया करती थी। लेकिन यामी गौतम की आर्टिकल 370 की सफ़लता ने इस बात में मोहर लगा दी कि अब दर्शक अच्छी फ़िल्मे देखने के लिए सिनेमाघरों में आना पसंद करते है। चाहे कोई बड़े नाम और भारी बजट हो या नहीं, अगर फ़िल्म अच्छी है तो कामयाबी भी तय है। इस पोलिटिकल ड्रामा फ़िल्म को नेटफिल्क्स पर देखा जा सकता है।

3. शैतान (सुपरहिट)
गुजराती फ़िल्म वश की रीमेक जब शैतान के रूप में बॉक्स-ऑफिस पर रिलीज़ हुयी तो विकास बहल की इस फ़िल्म ने क्रिटिक्स को जम के लुभाने के साथ-साथ दर्शको का भी मनोरंजन किया। अजय देवगन, आर.माधवन, ज्योतिका और जानकी बोदीवाला की ज़बरदस्त एक्टिंग और काला जादू जैसा नया सब्जेक्ट ऑडियंस को ख़ुब भाया और नतीजन इस फ़िल्म ने कामयाबी के रिकॉर्ड बनाये। इस सुपरनैचुरल थ्रिलर को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

4. क्रू (हिट)
कृति सनन के करियर का सबसे अच्छा दौर चल रहा है। एक साल के पहले ही छः महीने में कृति की ये दूसरी फ़िल्म रही जिसने कामयाबी का स्वाद चखा। क्रू में तब्बू और करीना कपूर खान भी है, जिसे राजेश कृष्णन ने डायरेक्ट किया है। ये एक बॉलीवुड मसाला फ़िल्म है जिसे क्रिटिक्स से मिक्स्ड रिव्यूज़ मिले, लेकिन तीनो लीड एक्टर्स ने ऑडियंस को थिएटर तक आने पर मजबूर कर दिया। ये नेटफिल्क्स पर अवेलेबल है।

5. मडगांव एक्सप्रेस (हिट)
कुणाल खेमू की कॉमेडी फ़िल्म्स पर अच्छी पकड़ रही है और उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू मडगांव एक्सप्रेस से उन्होंने ये बात साबित भी कर दी। छोटे बजट की इस फ़िल्म ने दर्शको को गुदगुदाया और एक डायरेक्टर के रूप में कुणाल खेमू को अच्छी शुरआत दे दी। हंसने के लिए इस फ़िल्म को प्राइम वीडियो पर देख सकते है।

6. श्रीकांत (हिट)
तुषार हीरानंदानी और राजकुमार राव ने उद्योगपति और बोलंट इंडस्ट्रीज के संस्थापक श्रीकांत बोला के जीवन पर बनी इस फ़िल्म को इस तरह से पर्दे पर उतारा कि क्रिटिक्स को बहुत पसंद आयी। शुरुआत भले ही बॉक्स-ऑफिस पर स्लो रही हो, लेकिन धीरे-धीरे फ़िल्म दर्शको को आकर्षित करके कामयाबी की तरफ ले आयी। दिल को छु जाने वाली कहानी और उम्दा अभिनय इस फ़िल्म को शानदार बनाती है।

7. मुंज्या (सुपर-डुपर हिट)
पहले स्त्री, फ़िर भेड़िया और अब मुंज्या ने मैडॉक फ़िल्म्स का हॉरर केटेगरी में कद बहुत ऊँचा कर दिया है। साल की पहली सुपर डुपर हिट फ़िल्म जो सिर्फ़ और सिर्फ़ अच्छा मनोरंजन परोसती है। ऐसी ही फ़िल्मे बॉलीवुड के अच्छे भविष्य को आश्वासत करता है। चाहे क्रिटिक्स हो या दर्शक फ़िल्म को भरपूर प्यार मिला और निर्देशक आदित्य सरपोतदार और अभिनेता अभय वर्मा से उम्मीद और बढ़ा देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *